मध्यप्रदेश के खंडवा शहर के पंधाना रोड पर एक अज्ञात व्यक्ति ने चमारवाड़ी गली में 50 सफेद चूहे छोड़ दिए. जिसके चलते हड़कंप मच गया.जैसे-जैसे जानकारी आसपास के क्षेत्र में फैली,लोगों की भिड़ एकत्रित हो गई. अब लोग इस विषय पर चर्चा कर रहे हैं कि आखिर कौन व्यक्ति?किस उद्देश्य से? सफेद चूहे,हमारे मोहल्ले में छोड़कर चला गया.लोगों को यह डर भी सता रहा है कि कहीं, इन सफेद चूहों को कुत्ते अपना शिकार ना बना ले. और दूसरा डर लोगों को यह सता रहा है कि यह चूहे उनके घर में सामान को तहस-नस ना कर दें.इस खबर का वीडियो वर्सन भी आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर देख सकते हैं…