धार्मिक उत्साह के साथ शनि मंदिर में 30 नवंबर शनिवार को मनाया जाएगा शनि अमावस्या उत्सव,
खंडवा ।। नगर के भवानी माता रोड स्थित प्राचीन शनि मंदिर में 30 नवंबर शनिवार के दिन शनी अमावस्या उत्सव मनाया जाएगा, शनिवार के दिन जब अमावस्या की तिथि लगती है,तो इसे शनि अमावस्या कहते हैं, समाजसेवी सुनील जैन ने बताया कि शनि अमावस्या का धार्मिक दृष्टि से काफी महत्व है। कहते हैं कि शनि अमावस्या के दिन शनि देव की पूजा-अर्चना करना बहुत ही फलदायी होता है। इससे शनिदेव का प्रतिकूल प्रभाव कम होता है। ढैय्या और साढेसाती में शनि अमावस्या के दिन शनिदेव की पूजा करने से लाभ मिलता है। साथ ही इस दिन शनि अमावस्या की कथा का पाठ करना भी शुभ लाभ दिलाता है। शनि मंदिर के पुजारी गोविंद रामस्वरूप शर्मा ने बताया कि शनी अमावस्या के दिन शनिवार को प्रातः 6:00 से शाम 4:00 तक श्रद्धालु अपने परिवार के साथ मंदिर में आकर दर्शन कर शनिदेव की प्रतिमा पर अपने हाथों से तेल से अभिषेक कर सकते हैं, जिन लोगों को शनि की
महादशा,अंतर,परअंतर दशा, साडेसाती, अढैया, राहु केतु दशा अनिष्ट चल रही है उनको चाहिए कि अपने कल्याण के लिए शनि मंदिर पहुंचकर शनिदेव का तेल से अभिषेक एवं दान कर पुण्य प्राप्त कर सकते हैं, शनिवार को तेल अभिषेक स्नान के साथ दोपहर 12:30 बजे आरती एवं रात्रि 8:00 बजे महा आरती के बाद प्रसादी का वितरण होगा।