*समर्थन मूल्य पर चने की पंजीयन अवधि 17 मार्च 2025 तक बढ़ाई गई*
खंडवा 11 मार्च, 2025 – भारत सरकार की प्राईस सपोर्ट स्कीम अंतर्गत रबी वर्ष 2024-25 (विपणन वर्ष 2025-26) न्यूनतम समर्थन मूल्य पर चना उपार्जन हेतु उपार्जन नीति जारी की गई है। उप संचालक कृषि श्री के.सी. वास्कले ने बताया कि ई-उपार्जन पोर्टल पर 20 फरवरी 2025 से 10 मार्च 2025 तक चना के उपार्जन हेतु पंजीयन किए जाने के निर्देश दिए गए थे। उन्होंने बताया कि चना उपार्जन हेतु जिले में आज दिनांक तक 5007 किसानों द्वारा पंजीयन कराया गया है। पिछले वर्ष 11169 किसानों द्वारा पंजीयन कराया गया था। पिछले वर्ष की तुलना में चना पंजीयन कम हुआ है, जिसके लिए जिले से चना की पंजीयन अवधि बढ़ाने हेतु अनुरोध किया गया था।
उप संचालक कृषि श्री वास्कले ने बताया कि कृषक हित को दृष्टिगत रखते हुए शासन द्वारा चना पंजीयन की अवधि 17 मार्च 2025 तक बढाई गई है। उन्होंने किसान भाइयों से अपील की है कि अधिक से अधिक चने का पंजीयन कराकर 5650 रू. प्रति क्विंटल की दर से समर्थन मूल्य का लाभ लेवें।