मध्य प्रदेश के खंडवा के पंधाना थाने की बोरगांव चौकी के रहने वाले अमीन पिता खलील निवासी मस्जिद के पास बड़ा बोरगांव कि रात को 3:00 से 4:00 बजे के बीच कनपटी पर गोली मारकर हत्या कर दी गई. घटना को लेकर बोरगांव क्षेत्र में सनसनी का माहौल है.खंडवा पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है. पूरी जानकारी के लिए देखें vedio लिंक
परिवार के सदस्यों ने बताया कि रात में तीन से चार बजे के बीच उन्हें पटाखा फूटने जैसी आवाज आई,जब वह उठे तो उन्हें आमीन घायल अवस्था में मिला. तत्काल उसे अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टर ने उसे ममृत घोषित कर दिया.
इस घटना को लेकर खंडवा एसपी मनोज कुमार राय ने गंभीरता दिखाते हुए तत्काल इस मामले में जा शुरू कराई है एवं टीम बनाकर जल्द मामले का खुलासा करने के निर्देश दिए हैं.फिलहाल पुलिस हर पहलू पर जांच कर रही है. जल्द आरोपियों का खुलासा किया जाएगा ऐसा आश्वासन,परिजनों को पुलिस द्वारा दिया गया है.