लायंस क्लब अतुल्य ने बांटे भोजन, शिक्षा सामग्री ,कंबल ,गर्म कपड़े…तन से करो, चाहे धन से करो, सेवा करो तो निस्वार्थ मन से करो…….. राजेंद्र सिंह सावनेर*
लायंस क्लब अतुल्य के सचिव लायन प्रवीण शर्मा ने बताया कि क्लब द्वारा चलाए जा रहे “केयर अभियान” के तहत पंधाना के रहेटिया फाल्या गांव के शासकीय स्कूल में जाकर शिक्षा सामग्री ,गर्म कपड़े ,अन्य कपड़े एवं कंबल का जरूरतमंद बच्चों को दान किया ।
*शिक्षा सामग्री का किया वितरण*
संस्था द्वारा बच्चों की पढ़ाई में रुचि बढ़ाने के लिए उपस्थित सभी बच्चों को कॉपियां ,पेंसिल, पेन, रबर अन्य शिक्षण सामग्री का वितरण किया गया एवं उनको खिलौने भी बांटे गए।
*गर्म कपड़ों का वितरण*
क्लब अध्यक्ष लायन राजेंद्र सिंह सावनेर ने बताया ठंड के प्रकोप को देखते हुए लायन सदस्यों द्वारा बच्चों को ऊनी कपड़े एवं अन्य कपड़ों का वितरण किया गया।
*बच्चों के साथ बाटी खुशियां*
लायन प्रतिभा मंडलोई ने कहा इन बच्चों के चेहरे पर खुशियां देखकर हम सबका यहां आना साकार हुवा, स्कूल के स्टाफ ने संस्था कि प्रत्येक व्यक्ति का आभार व्यक्त किया गया व आशीर्वाद से दामन भर दिया।
इस कार्यक्रम मे मुंबई टॉप थर्टी स्कूल का विशेष सहयोग रहा इस अवसर पर प्राचार्य दीपाली खोती के साथ अतुल्य क्लब अध्यक्ष राजेंद्र सिंह सावनेर, लायन प्रतिभा मंडलोई, लायन रानू मालवीय, सिनोदिया मैडम सहित बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे।