एमपी/खंडवा- आगामी रविवार को पूरे प्रदेश के बिजली के जूनियर इंजिनियर प्रदेश की छहो बिजली कंपनियों के मुख्यालय इन्दौर, भोपाल, जबलपुर में 7 सूत्री मांर्गो को लेकर दिन भर ध्यानाकर्षण प्रदर्शन करेगे। जिसमें पूरे प्रदेश के लगभग 3000 जूनियर इंजिनियर भाग लेंगे। संघ के प्रांतीय महासचिव इंजिनियर जी. के. वैष्णव द्वारा बताया कि बिजली कंपनियों की दोहरी नीति के कारण जूनियर इंजिनियर को 30-35 वर्ष की सेवा के बाद एक भी पदोन्नति नहीं दी जा रही है वहीं दूसरी ओर सहायक यंत्री भर्ती इंजिनियरों को चार पदोन्नति देकर कार्यपालन निदेशक बनाया जा रहा है। अतः जूनियर इंजिनियरो की पदोन्नति हेतु नीति बनाई जावे। ऊर्जा विभाग द्वारा पदोन्नति हेतु नवीन आर्गेनाइजेशन स्ट्रक्चर में तथा रिक्त पदो पर शत-प्रतिशत कनिष्ठ यंत्री को पद्दौनत किया जावे साथ ही बोर्ड कैडर के वरिष्ठ जेई को कार्यपालन यंत्री बनाया जावे। जूनियर इंजिनियरो के चतुर्थ वेतनमान की विसंगति दूर कर कंडिका 11 समाप्त की जावे। वर्ष 2018 के पश्चात नियुक्त कनिष्ठ यंत्रियों को समान वेतनमान एवं ग्रेड पे 4100 किया जाये। कनिष्ठ यंत्री संविदा को नियमित किया जावे तथा पुलिस विभाग द्वारा धारा 304 संशोधित 106 के तहत नामजद एफ. आय.आर. दर्ज करने पर रोक लगाई जावे ऐसी गैर आर्थिक मांगों को लेकर इन्दौर उज्जैन संभाग के जूनियर इंजिनियर पोलोग्राउंड मुख्यालय इन्दौर में इंजी. जी. के. वैष्णव महासचिव, ग्वालियर तथा भोपाल संभाग के जूनियर इंजिनियर भोपाल में इंजी. के. के. आर्य विधि सचिव तथा जबलपुर, रीवा, सागर, शहडोल एवं उत्पादन कंपनी के जूनियर इंजिनियर शक्ति भवन गेट जबलपुर में डी. के. चतुर्वेदी अध्यक्ष एवं इंजी. अशोक जैन वरि, उपाध्यक्ष के नेतृत्व में मुख्यमंत्री महोदय एवं ऊर्जामंत्रीजी का ध्यानाकर्षण करेगे