मध्यप्रदेश के खंडवा के मुंदी थाने की बीड़ चौकी क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सिंगाजी थर्मल प्लांट के पास राखड़ के तालाब में कल रात को एक बड़ा हादसा हो गया.राख़ड़ के तालाब से राखड़ भरते समय पोकलेन के पंजे की चपेट में आए एक डंपर के क्लीनर की मौके पर ही दुखद मौत हो गई.पोकलेन के पंजे का प्रहार ऐसा था कि इसकी चपेट में आए लखन उर्फ़ भूपेंद्र पिता राधेश्याम का एक हाथ और गर्दन धड़ से अलग हो गई.घटना के बाद सर एवं हाथ सहित कटी हुई लाश पुलिस की टीम ने बरामद की है.मुंदी पुलिस नें इस मामले में जाँच शुरू कर दी है. नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर इस खबर की अधिक जानकारी देख सकते हैँ…