मध्यप्रदेश के खंडवा के पंधाना थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले कुदालदा गांव में,एक पति ने पत्नी की कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी.घटना के बाद पुलिस की टीम सहित 108 की टीम को मौके पर बुलाया गया. दोनों मौके पर पहुंचे.पुलिस ने मृतिका,महिला के मृत शरीर को जप्त कर 108 के पायलट मुकेश पगारे एवं उनके साथी रविंद्र बर्डे के माध्यम से, पोस्टमार्टम के लिए खंडवा जिला अस्पताल भिजवा दिया.
जैसा की मौके पर ग्रामीणों द्वारा जानकारी दी गई.धर्मेंद्र पिता मंगत ने अपनी पत्नी मालती की,जब वह सो रही थी, कुल्हाड़ी से सर पर वार कर हत्या कर दी.परिवार द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार,मालती अपने मायके में थी,2 दिन पहले ही गांव में गमी होने के चलते आई थी.रात में वह सो रही थी, इस दौरान धर्मेंद्र ने कुल्हाड़ी से उसके सर पर वार किया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई. 108 की मदद से उसे अस्पताल भिजवाया गया.जहां उसकी मौत हो गई.हत्या के बाद पति धर्मेंद्र घर में ही मौजूद रहा. पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंच उसे अभिरक्षा में लेकर पूछताछ करना शुरू कर दी और जो कुल्हाड़ी मौके पर मिली उसे भी जप्त कर लिया गया.पंधाना थाना प्रभारी दिलीप देवड़ा ने बताया की जानकारी मिलने पर टीम गांव में गई. हत्या में प्रयुक्त कुल्हाड़ी सहित आरोपी पति को अभिरक्षा में लिया गया है.अपराध दर्ज कर इस मामले की इन्वेस्टीगेशन उपरांत पति को गिरफ्तार किया जाएगा.उन्होंने बताया कि फिलहाल हत्या का जो कारण बताया गया है परिवार द्वारा, वह पुराना विवाद बताया गया है. हालांकि इन्वेस्टिगेशन के बाद और क्लियर हो पाएगा कि आखिर हत्या का असली कारण था क्या? तब स्थिति और ज्यादा स्पष्ट हो पाएगी.
वहीं इस हत्या के बाद कुदालदा एवं आसपास के गांव में सनसनी का माहौल निर्मित हो गया है और लोग इस घटना की खूब चर्चा कर रहे हैं.