खंडवा 12 अगस्त 2025, विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी छैगांवमाखन में वर्ष 2017-18 से 2023-24 तक की अवधि में लगभग 2 करोड रूपये के संदेहास्पद एवं फर्जी भुगतान तथा गृह भाडा भत्ते में 20 लाख रूपये से अधिक का भुगतान परिलक्षित होने पर संयुक्त संचालक कोष लेखा इन्दौर द्वारा की गई थी। कोष एवं लेखा विभाग इन्दौर से प्राप्त प्रतिवेदन के उपरांत संदेहास्पद भुगतान होने वाले लोक सेवकों को तथा तत्कालीन आहरण संवितरण अधिकारी विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी छैगांव माखन एवं वित्त संबंधी कार्य करने वाले लिपिक को कलेक्टर कार्यालय की ओर से सूचना पत्र जारी किया गया था। संबंधितों से प्राप्त प्रतिवाद समाधान कारक नहीं पाये जाने के फलस्वरूप कलेक्टर खण्डवा द्वारा प्रकरण की विभागीय जाँच करने का निर्णय लिया गया है। इस प्रकरण में श्रीमती पुष्पा भीडे, जिला पेंशन अधिकारी खण्डवा एवं श्री विनीत शर्मा सहायक कोषालय अधिकारी खण्डवा को जाँच कर्ता अधिकारी नियुक्त किया गया है। इस मामले में प्रस्तुत कर्ता अधिकारी श्री संदीप गवली, सहा. लेखाधिकारी कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी खण्डवा को नियुक्त किया गया है। समिति प्रकरण की जांच कर अपना प्रतिवेदन एक सप्ताह में प्रस्तुत करेंगी। विभागीय जांच के बाद दोषी पाए जाने वाले कर्मचारियों के विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जावेगी।