जिला चिकित्सालय में जनसंख्या अनुसंधान केंद्र नई दिल्ली की टीम ने एच.एम.आई.एस. रिकॉर्ड का किया मूल्यांकन
खण्डवा 16 जनवरी, 2025 – गवर्नमेंट ऑफ इंडिया की जनसंख्या अनुसंधान केंद्र नई दिल्ली की टीम गुरूवार को श्री दादाजी धूनीवाले जिला चिकित्सालय सह नंदकुमार सिंह चौहान शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय खंडवा में एच.एम.आई.एस. का रिकॉर्ड मूल्यांकन किया। मूल्यांकन बेंगलुरु के क्षेत्र अन्वेक्षक श्री रमेश वेंकट्या एवं डाटा असिस्टेंट डॉ. सिद्धू माली द्वारा एच.एम.आई.एस. रिकॉर्ड एवं रजिस्टरों का सत्यापन पोर्टल रिपोर्ट के अनुसार किया गया। इस दौरान उन्होंने लेबर रूम, ऑपरेशन थिएटर, एस.एन.सी.यू., स्टोर रूम, पिकु वार्ड, नैदानिक केंद्र एवं अन्य वार्डों की रिपोर्ट का सत्यापन किया गया। सत्यापन के दौरान जो कमियां पाई गई उसे सुधार हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान प्रभारी सिविल सर्जन डॉ. अतुल माने, आर.एम.ओ. डॉ. एम. एल.कलमें, सहायक अस्पताल मैनेजर श्री यशवंत सोलंकी, डी.पी.एम. शैलेंद्र सोलंकी,जिला अनु श्रवण एवं मूल्यांकन अधिकारी श्री आशीष गीते, सहायक सांख्यिकी अधिकारी एसबी सोलंकी सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।