जिले के आहरण संवितरण अधिकारियों एवं लेखापाल को दिया गया टी.डी.एस. एवं टी.सी.एस. का सेमिनार
खण्डवा 16 जनवरी, 2025 – आयकर विभाग टीडीएस विंग 2 इंदौर के द्वारा गुरूवार को जिले के आहरण संवितरण अधिकारियों एवं लेखापाल के लिए प्रत्यक्ष संवाद सेमिनार का प्रथम सत्र जिला पंचायत के सभागृह में आयोजित हुआ। इसके अलावा शिक्षा विभाग के आहरण संवितरण अधिकारियों, लेखापाल के लिए द्वितीय सत्र का सेमिनार कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित किया। इसमें टीडीएस/टीसीएस के प्रावधानों एवं बकाया लंबित मांगों के निराकरण तथा आयकर से संबंधित बारीकियां एवं कठिनाइयों की जानकारी दी गई।
सेमिनार में जिला कोषालय अधिकारी श्री आर.एस. गवली द्वारा बताया गया कि जिले के आहरण संवितरण अधिकारियों के द्वारा काटे गए टीडीएस को समय सीमा में रिटर्न फाइल करने की जानकारी दी गई। इससे आयकर विभाग द्वारा निर्धारित समय अवधि में समस्त रिटर्न फाइल की जा सके एवं किसी प्रकार की पेनल्टी निर्मित ना हो। साथ ही आयकर अधिनियम के प्रावधानों के तहत विभिन्न प्रावधानों की जानकारी दी गई। आहरण संवितरण अधिकारियों के आयकर कटौत्रा संबंधी कर्तव्य के बारे में भी जानकारी दी गई। इस प्रत्यक्ष संवाद में प्रतिभागियों के समस्याओं का समाधान भी किया गया तथा उनके प्रश्नों के उत्तर दिए गए।
सेमिनार में आयकर विभाग इंदौर के संयुक्त कमिश्नर श्री संजीव कुमार, डिप्टी कमिश्नर पी.जी. थॉमस, आयकर अधिकारी श्री सुधीर शर्मा, श्री राजेश कुमार जिला कोषालय कार्यालय के सिस्टम मैनेजर श्री प्रफुल्ल मंडलोई, सहायक कोषालय अधिकारी श्री विनीत शर्मा तथा जिले के समस्त आहरण संवितरण अधिकारी एवं लेखापाल उपस्थित थे।