लायन्स डिस्ट्रिक्ट रीजन आरोही के झोन 1 की मीट सम्पन्न
झोन चेयरपर्सन राजीव मालवीय ने क्लबो को दिया मार्गदर्शन
खण्डवा।लायन्स इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट 3233 जी 1 के रीजन आरोही के झोन 1 की झोन मीट झोन चेयरपर्सन लायन राजीव मालवीय के नेतृत्व में लायन्स भवन सम्पन्न हुई। नारायण बाहेती ने बताया कि जिसमें झोन के लायन्स क्लब खण्डवा के अध्यक्ष अणिमा उबेजा, सचिव घनश्याम वाधवा, लायन्स क्लब बड़वाह के सचिव राजकुमार नामदेव, कोषाध्यक्ष बाबूलाल महाजन, लायन्स क्लब बड़वाह नर्मदा के जयप्रकाश चौहान, सचिव आर यादव, लायन्स क्लब महेश्वर देवी अहिल्या की अध्यक्ष लायन ज्योति मण्डलोई, लियो क्लब खण्डवा के अध्यक्ष अर्पित बाहेती, सचिव सुमित परिहार, कोषाध्यक्ष शिवम जायसवाल ने क्लब द्वारा की जा रही प्रशासनिक गतिविधियों व सेवाकार्यों की रिपोर्ट प्रस्तुत की।झोन चेयरपर्सन राजीव मालवीय ने सदस्यता वृद्धि, क्लब ड्यूज,व डिस्ट्रिक्ट के आयोजनों में सहभागिता की बात कहते हुए मार्गदर्शन प्रदान किया। अतिथि के रूप में रीजन चेयरपर्सन लायन प्रियंका गुजराती ने कहा कि झोन 1 के क्लब रीजन के साथ ही डिस्ट्रिक्ट स्तर पर सराहनीय कार्य कर रहे है। पास्ट गवर्नर रणवीर सिंह चावला, केबिनेट के मुरली अरोरा,नम्रता बियाणि, नारायण बाहेती, राजीव शर्मा ने महत्वपूर्ण जानकारी से अवगत कराया। इस अवसर पर जिला चेयरपर्सन लायन गुरमीत सिंह उबेजा, गांधी प्रसाद गदले, अखिलेश गुप्ता, बीपी तिरोले, ओम सक्सेना, अरुण भट्ट, हेमलता पालीवाल, उर्मिला जैन, राकेश मालवीय एवं अन्य सदस्य उपस्थित रहे।