शहर की प्रमुख डामरीकृत सड़के अब होगी कांक्रीट युक्त, शहर वासीयो को मिलेगी राहत,
शहर में करोड़ों रुपए की लागत से बन रही है डामरीकृत सड़के,निरीक्षण के समय महापौर का वार्ड वासियों ने किया स्वागत,
खंडवा।। विकास निरंतर चलने वाली प्रक्रिया है, बिना भेदभाव के महापौर अमृता अमर यादव के मार्गदर्शन में नगर निगम परिषद द्वारा करोड़ों रुपए के विकास कार्य शहर में किया जा रहे हैं, वर्षा काल में विकास व निर्माण कार्य बंद थे, वर्षा काल की समाप्ति के बाद करोड़ों रुपए की लागत से शहर में कांक्रीट एवं डामरीकृत सड़कों का निर्माण कार्य चल रहा है, कई स्थानों पर सड़कों का निर्माण हो चुका है, समाजसेवी व प्रवक्ता सुनील जैन ने बताया कि दीपावली के पूर्व बनी सड़कों के साथ ही बनने वाली सड़कों का स्थल निरीक्षण एवं कार्य की गुणवत्ता देखने महापौर अमृता अमर यादव एम आई सी के सदस्यो, निगम के अधिकारियों के साथ पहुंची और निर्माणाधीन सड़कों की गुणवत्ता को देखा और जो कमी देखी गई उसे पूर्ण करने के निर्देश महापौर अमृता यादव ने संबंधित अधिकारियों को दिए, इस अवसर पर वार्ड वासियों एवं क्षेत्र के पार्षदो ने महापौर अमृता यादव का स्वागत करते हुए सड़क निर्माण किए जाने को लेकर धन्यवाद प्रेषित किया, वैकुंठ नगर सरस्वती शिशु मंदिर, गोलमाल बाबा रेलवे पुलिया से कालिया खेड़ी मार्ग तक सीसी रोड, रामनगर थाने से मॉडर्न मेडिकल,चंपा तालाब पुलिया से अवस्थी चौराहे तक,किशोर कुमार गांगुली वार्ड, वत्सला विहार,गुरु नानक वार्ड गुरुद्वारा के सामने लोहारी नाके से तापड़िया गार्डन तक, रामेश्वर वार्ड, बड़गांव भीला रोड रितेश गोयल के मकान से गंगराड़े धर्मशाला तक बने डामरीकृत सड़क निर्माण कार्य का निरीक्षण अमृता यादव एवं सदस्यों ने किया, प्रवक्ता सुनील जैन ने बताया कि शनिवार को ही किए गए सड़क निर्माण कार्य के निरीक्षण के साथ महापौर अमृता यादव नगर निगम के नवीन कार्यालय के निर्माण कार्य को भी देखने पहुंची और संबंधित अधिकारियों से नए भवन को लेकर चर्चा की, उल्लेखनीय की एक ही स्थान पर निगम के सभी विभाग के कार्यालय हो जिससे शहर की जनता को अलग-अलग स्थान पर जाना ना पड़े, इस हेतु लगभग 10 करोड़ की लागत से चार मंजिला नगर निगम का नवीन कार्यालय भवन का निर्माण कार्य शुरू हो चुका है, संभावना है कि एक से डेढ़ वर्ष के अंदर नवीन कार्यालय का निर्माण हो जाएगा, निरीक्षण के दौरान महापौर अमृता यादव ने कहा कि परिषद द्वारा मूलभूत सुविधाओं के साथ शहर में बिना भेदभाव के सभी वार्डों में विकास कार्य किया जा रहे हैं, शहर की कई मुख्य सड़को को डामरीकरण से मुक्त कर कांक्रीट रोड में परिवर्तन किया जा रहा है, जिससे शहर वासीयो को राहत प्राप्त होगी, करोडो रुपए की लागत से जिला अस्पताल से महाराणा प्रताप चौक,टाउन हॉल, नगर निगम, घंटाघर, मुंबई बाजार से रेलवे स्टेशन तक, मेडिकल चौराहे से पंधाना रोड जय अंबे चौक तक, रामेश्वर रेलवे पुलिया से बड़ा बम होकर माखनलाल चतुर्वेदी प्रतिमा स्थल जलेबी जलेबी चौक से निगम तक एवं अन्य स्थानों पर लगभग 21 करोड़ के कांक्रीट रोड शीघ्र बनाए जाएंगे, कई वार्डों में डामरीकृत सड़कों का निर्माण भी किया जा चुका है जिसका हमारे द्वारा निरीक्षण किया जा रहा है,आने वाले समय में शहर की जनता को हम विश्वास दिलाते हैं कि अच्छी सड़कों की सौगात हम शहर वासियों को देंगे, निरीक्षण के दौरान महापौर अमृता यादव के साथ परिषद अध्यक्ष अनिल विश्वकर्मा मैयर इन काउंसिल के सदस्य राजेश यादव, सोमनाथ काले,आशीष चटकेले,अनिल वर्मा बाबा, प्रवक्ता सुनील जैन, प्रियांशु चौरे, कार्यपालनयंत्री राधेश्याम उपाध्याय, जनसंपर्क अधिकारी गौरव खरे, इंजीनियर भरत सुरजाए, राकेश कलम,आदर्श शर्मा, सर्वेश मिश्रा सहित क्षेत्र के पार्षद उपस्थित थे।