खंडवा । खंडवा विधायक कंचन मुकेश तनवे द्वारा लगातार खंडवा विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यों को बढ़ावा दिया जा रहा है, वही विधानसभा क्षेत्र के गांवो में जाकर विधायक कंचन तनवे द्वारा आम जनों की समस्या सुनकर उसका निराकरण भी किया जा रहा है, प्रवक्ता सुनील जैन ने बताया कि विधायक कंचन तनवे द्वारा अपने निवास कार्यालय पर आम जन से भेंट कर उनकी समस्याओं को सुना सुना जाता है, एवं तत्काल संबंधित अधिकारी को फोन लगाकर क्षेत्र वासियों की समस्या को दूर किया जाता है, शुक्रवार को डोमेस्टिक वर्कर्स ट्रेड यूनियन मध्य प्रदेश की महिलाओं द्वारा घरेलू कामकाजी महिलाओं की मांगों को ले कर भेंट कर ज्ञापन सौपा , विधायक ने उनकी बातों को गंभीरता से सुनकर उनकी मांगों के निराकरण करने का आश्वासन दिया, साथ ही आमजनो ने निगम में खाद्यान्न पर्ची नही बनाने, आवास में नाम नही आने, आदि समस्यायों की शिकायते की जिस पर विधायक जी द्वारा तत्काल संबंधित अधिकारियों को फोन पर निर्देशित किया गया।