गुरव समाज की 41 महिलाओं ने किया एकादशी व्रत का उद्यापन
गुरव समाज गणगौर महिला मंडल की महिलाओं द्वारा 12 महीने तक एकादशी का व्रत धारण कर रही 41 व्रतधारियों द्वारा मंगलवार को दशोरे धर्मशाला में व्रत का उद्यापन कथा सुनकर किया गया। महिलाओं ने सामूहिक रूप से महाप्रसादी का वितरण किया। समाज की श्रीमती अर्चना दीपक सवनेर ने बताया कि गुरव समाज गणगौर महिला मंडल की हम सभी महिलाओं ने एकादशी माता के वर्त का उद्यापन का कार्यक्रम किया जिसमें आज सभी 41 जोडो के द्वारा सामूहिक पूजन अर्चन किया गया। उन्होंने बताया कि एकादशी के उद्यापन का महत्व यह है कि जो भी महिलाओं के द्वारा बारह महीने एकादशी का उपवास किया जाता है, उनको भविष्य मे कभी न कभी यह उद्यापन करना होता है। यह कार्यक्रम व्यक्ति अपनी क्षमता अनुसार अकेला भी कर सकता है पर सामूहिक कार्य करने का आनंद ही कुछ अलग होता है। आज पूजन पश्चात सभी का सामूहिक फलाहारी का आयोजन भी किया गया। बुधवार को जोडे जिमानें का आयोजन होगा तथा पश्चात सभी का भोजन प्रसादी का भी आयोजन किया गया है।