खण्डवा 27 अक्टूबर 2024 – भारत सरकार एवं संचालक कौशल विकास संचालनालय मध्यप्रदेश के निर्देशानुसार शनिवार को शासकीय आईटीआई खण्डवा में ‘‘दीक्षांत समारोह‘‘ आयोजित किया गया। समारोह में शासकीय आईटीआई एवं शासकीय महिला आईटीआई के प्रत्येक व्यवसाय में प्रथम, द्वित्तीय एवं तृतीय स्थान पर रहे प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण-पत्र वितरित किये गये। इस अवसर पर नई दिल्ली में आयोजित मुख्य समारोह का सीधा प्रसारण भी प्रशिक्षणार्थियों एवं अतिथियों को दिखाया गया।
<span;> कार्यक्रम में सफल प्रशिक्षणार्थी अपने अभिभावकों के साथ उपस्थित रहे। साथ ही दोनों आईटीआई के समस्त स्टॉफ भी उपस्थित रहे। प्राचार्य श्री जी.पी. तिवारी ने अपने उद्बोधन में उर्तीण प्रशिक्षणार्थियों को बधाई एवं उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।