रेल कर्मचारियों को ओल्ड पेंशन का लाभ दिलाना ही डब्ल्यूसीआर एमएस का प्रमुख मुद्दा – पांडे
रेलवे में दूसरे संगठनों ने कर्मचारियों की बगैर सहमति के पहले एनपीएस व यूपीएस को लागू कराया है, जिससे कर्मचारियों में आक्रोश है। वेस्टर्न सेंटर रेलवे मजदूर संघ का शुरू से ही कर्मचारियों को ओल्ड पेंशन दिलाने का प्रमुख मुद्दा रहा है। ओल्ड पेंशन एक सामाजिक पेंशन है, जैसे- कर्मचारियों की मृत्यु के पश्चात इसका लागू पत्नी को मिले। पत्नी के न रहने पर अगर बच्चे शिक्षित हैं तो 25 वर्ष की आयु तक उन्हें पेंशन का लाभ मिले। किसी कर्मचारी के दिव्यांग बच्चे के अलावा तलाकशुदा बेटी को आजीवन ओल्ड पेंशन का लाभ मिल सके।
यह बात शुक्रवार को छनेरा पहुंचे पश्चिम मध्य रेलवे भोपाल के वेस्ट सेंटर रेलवे मजदूर संघ के मंडल अध्यक्ष राजेश पांडे ने ‘पीपुल्स समाचार’ से चर्चा में कही। डब्ल्यूसीआरएमएस द्वारा ओपीएस, एलटीसी ओपन, आठवें वेतनमान की शीघ्र घोषणा कराने सहित रेल कर्मचारियों के हित में पांच सूत्री संकल्प को लेकर इस चुनाव में कार्य किया जा रहा है।
….ताकि 12 की जगह करना पड़े आठ घंटे कार्य
मंडल अध्यक्ष राजेश पांडे ने कहा
कि दूसरा मुद्दा है कि एलटीसी ओपन स्क्रीम को लागू किया जाए। पहले ट्रैक मैन में कार्यरत कर्मचारी पहले कम पढ़े-लिखे होते थे, लेकिन आज के कर्मचारी उच्च शिक्षित हैं, इसलिए उन्हें आगे उच्च पदों पर कार्य करने का मौका मिले, जिससे वहां विभागीय स्तर पर परीक्षा देकर उच्च स्तर के कर्मचारियों के पदों का लाभ ले सकें। हमारी रेल मंत्रालय और सरकार से मांग है कि शीघ्र ही आठवें वेतनमान की घोषणा की जाए। रेलवे में कुछ विभागों में कार्यरत कर्मचारियों से 12 घंटे कार्य करने के संबंध में संगठन द्वारा समय-समय पर रेल मंत्री से ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया
गया है। रेलवे में खाली पदों पर शीघ्र ही भर्ती करने की मांग रखी जाएगी, ताकि कर्मचारियों का भर काम होगा, जिससे उन्हें 12 की जगह 8 घंटे ही कार्य करना पड़े। इस दौरान मंडल अध्यक्ष राजेश पांडे, सहसचिव विजय ठाकुर, शैलेंद्र बिल्लौरे, संजय लाखोरे, संदीप पाल सहित संघ के कर्मचारियों के साथ रेलवे छनेरा, चारखेड़ा, सुरगांव बंजारी, तलबड़ियां, बीड़ सहित मंडल के रेलवे स्टेशन पर कर्मचारियों से आगामी 4 व 5 दिसंबर को रेलवे में चुनाव मान्यता को लेकर डब्ल्यूसीआरएमएस के पक्ष में मतदान किए जाने को लेकर कर्मचारियों से अपील की।