खंडवा/
दिनांक 2 अक्टूबर को राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी का एवं अनूठे प्रधानमंत्री रहे लाल बहादुर शास्त्री का जन्म दिवस है
दोनों ही महापुरूषों ने भारत की स्वतंत्रता और निर्माण का काम पूरे जीवन भर किया।जिला कांग्रेस प्रवक्ता प्रेमांशु जैन ने बताया कि दोनों ही महापुरुषों को स्मरण करने और उनके प्रति अपनी कृतज्ञता व्यक्त करने हेतू 02 अक्टूबर को कांग्रेस कार्यालय गांधी भवन में प्रातः 10 बजे उनके चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगीl
वही शाम 5 बजे गाँधी स्मारक निर्माण समिति की ओर से आयोजित प्रार्थना सभा गाँधी स्मारक छात्रावास उत्कृष्ट विद्यालय के पास रखा गया है।

शहर कांग्रेस अध्यक्ष डॉ मुनीश मिश्रा ने कहा कि महात्मा गांधी के सत्य व अहिंसा के सिद्धांत आज भी प्रासंगिक है। उन्होंने सत्याग्रह, अहिंसा और शांति का रास्ता अख्तियार कर अंग्रेजी शासन से देश को आजाद कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, जन्म दिवस पर महात्मा गांधी जी व पूर्व प्रधानमंत्री स्व. लाल बहादुर शास्त्री को श्रद्धांजलि अर्पित करने हेतु सभी कांग्रेस जनों से अपील है कि उपरोक्त दोनों कार्यक्रम में अवश्य पधारकर दोनों महापुरूषों के प्रति अपनी कृतज्ञता प्रकट करें।