किसान मजदूर संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवकुमार शर्मा कक्काजी से मिले विस्थापित
रविवार को इंदिरा सागर परियोजना से प्रभावित विस्थापितो का एक दल भोपाल पहुंचकर किसान मजदूर संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवकुमार शर्मा कक्काजी से मिला और डूब वासियों के आंदोलन में आने का निमंत्रण दिया, जिसे शिवकुमार शर्मा ने स्वीकार करते हुए 26 अक्टूबर को आने की सहमति दी । प्रतिनिधिमंडल में अधिवक्ता डॉ. डी . एल बकोरिया, सुजान सिंह राठौड़ जैतापुर, लक्ष्मण केलदे, पत्रकार गोपाल सावनेर ,दुर्गा प्रसाद पटेल जामनिया आदि उपस्थित थे । इस आंदोलन में किसान मजदूर संघ के राष्ट्रीय संगठन मंत्री रवि दत्त, सर्व आदिवासी समाज विकास एवम् सुधार समिति के प्रदेश अध्यक्ष राधेश्याम पटेल सहित सुप्रीम कोर्ट और हाई कोर्ट जबलपुर के कई अधिवक्तागण भी शामिल होंगे और डूब पीड़ितों की विभिन मांगे जिसमें सरदार सरोवर ओर ओंकारेश्वर परियोजना के समान ही इंदिरा सागर परियोजना के विस्थापितों को विशेष पैकेज देने ,हजारों की संख्या में न्यायालय में वर्षों से चल रहे मुकदमो को निपटाने, पुनर्वास स्थल हरसूद में व्यावसायिक भूखंड के मालिकाना हक देने , आवासीय भूखंडों का मालिकाना हक और फौती नामांतरण आदि मांगो को शीघ्र पूरा करने की आवाज बुलंद करेंगे। इसके पूर्व आंदोलन की तैयारी को लेकर डूब प्रभावितों के अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने के लिए ग्रामीण अंचलों में बैठकों का दौर जारी है। इसके चलते विगत दिवस डूबक्षेत्र पामाखेड़ी में आसपास के 10 गांव की बैठक सतवास में आसपास के 15 गांव की बैठक इसके अलावा अजनास, नसरुल्लागंज आदि गांव में विस्थापितो की बैठके हुई ।इसमें डूब के कारण हुई समस्याओं पर विचार विमर्श हुआ और आंदोलन की रूपरेखा तय हुई इसमें ग्रामीण अंचलों के लक्ष्मण पटेल नर्मदा प्रसाद सत्यनारायण प्रजापति बढ़केश्वर ,गणेश साहू बोरखेड़ा ,मोतीलाल शर्मा नामपुर ,पन्नालाल खारवा , सुजान सिंह राठौर, गणेश सावनेर आदि लोग उपस्थित रहे। ज्ञात रहे की दिनांक 24 25 और 26 अक्टूबर को स्टेडियम ग्राउंड नया हरसूद में डूब प्रभावितों का विशाल आंदोलन है जिसमें हजारों की संख्या में डूब प्रभावित शामिल होंगे और प्रदर्शन करेंगे