खण्डवा 27 अक्टूबर, 2024 – जनजातीय कार्य विभाग, लोक परिसम्पत्ति प्रबंधन, भोपाल गैस त्रासदी राहत एवं पुनर्वास विभाग मंत्री डॉ. कुंवर विजय शाह 28 अक्टूबर को विभिन्न कार्यों का भूमिपूजन करेंगे।
<span;> निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मंत्री डॉ. शाह 28 अक्टूबर को प्रातः 12 बजे ग्राम हथनोरा में आयोजित कार्यक्रम में ब्रम्हदड़ से हथनोरा पहुंच मार्ग लम्बाई 2.40 कि.मी. का भूमिपूजन करेंगे। इसके बाद मंत्री डॉ. शाह दोपहर 1ः30 बजे ग्राम हथनोरा से ग्राम नवलपुरा के लिए प्रस्थान करेंगे। दोपहर 2 बजे ग्राम नवलपुरा में पुराना राज्यमार्ग क्रमांक 15 से नवलपुरा पहुंच मार्ग लम्बाई 2.40 कि.मी. का भूमिपूजन करेंगे।
<span;> मंत्री डॉ. शाह दोपहर 3ः30 बजे ग्राम नवलपुरा से ग्राम देवल्दी के लिए प्रस्थान करेंगे तथा सायं 4 बजे ग्राम देवल्दी में नया हरसूद से ग्राम देवल्दी पहुंच मार्ग लम्बाई 1 कि.मी. कार्य का भूमिपूजन करेंगे। मंत्री डॉ. शाह सायं 6 बजे ग्राम देवल्दी से रात्रि 9 बजे खण्डवा आयेंगे तथा रात्रि विश्राम करेंगे।