दीपावली पर निर्धन बस्ती में किया जाएगा उपयोगी वस्तुओं का वितरण
चेम्बर व लायन्स ने ऑनलाइन नहीं, पड़ोस की दुकान सही का दिया सन्देश
खण्डवा।पूर्व निमाड़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स व लायन्स क्लब खण्डवा के संयुक्त तत्वावधान में “आनलाइन नहीं पड़ोसी व स्थानीय दुकान ही सही” इस बात का संदेश देने हेतु स्थानीय व छोटे व्यापारियों से खरीदी कर जागरूकता सन्देश दिया।जानकारी देते हुए नारायण बाहेती व कमल नागपाल ने बताया कि पूर्व निमाड़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंड्रस्टीज खण्डवा के अध्यक्ष सुनील बंसल,सचिव संतोष गुप्ता,कोषाध्यक्ष गोवर्धन गोलानी,लायन्स क्लब खण्डवा की अध्यक्ष अणिमा उबेजा, सचिव घनश्याम वाधवा कोषाध्यक्ष वसीम कुरैशी के नेतृत्व में सभी व्यापारी व क्लब सदस्य नगर पालिक निगम प्रांगण में एकत्र हुए ।इस अवसर पर चेम्बर के अध्यक्ष सुनील बंसल ने कहाकि हमारे त्यौहार हो या फिर महामारी जैसी विकट परिस्थितिया हो, इस समय हमारे अपने स्थानीय व्यापारी ही सुख-दुख में लोगों के साथ खड़े होते हैं ।त्योहारी सीजन में हम थोड़े से कमीशन के लिए ऑनलाइन सामान खरीदेंगे तो फिर यह व्यापारी निराश होंगे। त्योहारों के समय हम सबको याद रखना होगा कि हम भारतीय हैं। हमारे पर्व भारतीय हैं ।इसलिए खरीदारी भी हम भारतीयों से ही करें। आत्मनिर्भर भारत बनाने के लिए हमें अपने स्थानीय उत्पादों और दुकानदारों को प्रोत्साहित करने का यह बेहतरीन समय है।चेम्बर व लायन्स के पूर्व अध्यक्ष गुरमीत सिंह उबेजा ने कहाकि लोकल प्रोडक्ट्स व लघु व्यापारी जो त्योहार पर वस्तुएं निर्मित कर उन्हें बेचकर जीवन यापन करते हैं उनसे सामान खरीद कर उन्हें प्रोत्साहित करने व लोगो को स्थानीय व्यापारियों से सामग्री खरीदने के संदेश देने के उद्देश्य से शहर की ह्रदय स्थली घण्टाघर चौक पर फुटपाथ पर अपनी सामग्री बेच रहे व्यापारियों से सामान खरीदना उचित है। लायन्स अध्यक्ष अणिमा उबेजा ने कहाकि बाजार में आप सभी के आने से ही रौनक आती है।उन्होंने बताया कि छोटे-छोटे व्यापारियों से जो सामान खरीदा है उसमें मिठाई,वस्त्र व अन्य उपयोगी सामग्री के पैकेट तैयार कर सेवा बस्तियों में वितरित करेंगे ।जिससे वे अपना त्योहार हर्षोल्लास के साथ मना सके। समाजसेवी सुनील जैन ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी देश को आत्मनिर्भर बनाने के लिए लोगो को अधिक से अधिक लोकल वस्तुओं के इस्तेमाल के साथ उसे ग्लोबल बनाने के लिए वोकल बनाने का भी मंत्र दिया है । चैंबर ऑफ़ कॉमर्स लायंस क्लब के साथियों ने सभी शहर