खंडवा जिले के खालवा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले खालवा नगर में तिवारी कॉलोनी की गली नंबर 1 में पिंकी रघुवंशी के सूने पड़े मकान में चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया.पिंकी रघुवंशी किसी काम से अपने मायके गई हुई थी.इस दौरान पीछे से चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया. घर में अलमारी और जितने भी टेबल सहित ड्रेसिंग टेबल के ड्रार थे,सभी खुले हुए थे और उसमें जो ज्वेलरी रखने वाले बॉक्स हैं,वह भी खुले हुए पड़े मिले.
घटना की जानकारी मिलते ही खालवा थाना प्रभारी राजकुमार राठौर मौके पर पहुंचे. उन्होंने फिलहाल मौका मुआयना किया है और पिंकी रघुवंशी के वापस आने के बाद इस मामले में अपराध दर्ज कर चोरों को पकड़ने की बात कही है.कितने की चोरी हुई है,यह पिंकी रघुवंशी के आने के बाद पता लग पाएगा.खालवा क्षेत्र में चोर लगातार सक्रिय दिखाई दे रहे हैँ.पिछले एक हफ्ते में लगातार अलग-अलग जगह चोरी की वारदात को अंजाम दे रहे हैं. हालांकि खालवा थाने की टीम भी एक्टिव है और चोरों की शिद्दत से तलाश में जुटी हुई है.