मध्यप्रदेश के खंडवा के धनगांव थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले लिंगी फालिया,सलाई गांव के एक युवक जिसका नाम राजेश पिता प्रेम सिंह ,उम्र 25 साल ने कल गलत कदम उठा लिया.घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची,पुलिस के अनुसार मृतक के शरीर को जप्त किया गया,मौके से रस्सी बरामद कर, मामले में मर्ग कायम कर मामले की जांच उपरांत,इस पूरे मामले की वास्तविकता की जानकारी देने की बात कही है.
धनगांव थाना प्रभारी विजय वर्मा ने बताया कि राजेश पिता प्रेम सिंह उम्र 25 साल निवासी लिंगी फालिया, सलाई गांव के रहने वाले युवक ने गलत कदम उठाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर दी है. जैसे ही जानकारी मिली तत्काल टीम को मौके पर भेजा.पंचनामा बनाकर शरीर को जप्त किया गया. पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया और इस मामले की मर्ग कायम कर विवेचना शुरू कर दी है.परिवार जनों के अनुसार युवक का सतवास में इलाज चल रहा था,युवक अविवाहित था और मानसिक रूप से परेशान था.घटना को लेकर परिवार में किसी तरह की कोई शंका जाहिर नहीं की है.
जवान युवक की मौत से गांव में मातम पसर गया है. जिलेभर में जवान युवक एवं युवतियों द्वारा गलत कदम उठाकर अपनी जीवन लीला समाप्त करने की घटनाएं बढ़ती चली जा रही है.