उत्तर प्रदेश के प्रयागराज से मध्य प्रदेश के खंडवा स्थित तीर्थ नगरी ओमकारेश्वर में दर्शन करने आई महिला लापता हो गई है. पुलिस ने परिवार की शिकायत के आधार पर गुमशुदगी दर्ज कर महिला की तलाश शुरू कर दी है.परिजनों के अनुसार वह भगवान भोलेनाथ के ओंकारेश्वर में दर्शन करने के लिए आए हुए थे.इस दौरान 2 अगस्त सुबह 6:30 बजे ममलेश्वर भोलेनाथ मंदिर के दर्शन करने गई सरिता सोनी पत्नी वीरेंद्र सोनी,निवासी बाबूगंज, पोस्ट सिकंदरा, थाना बहरिया,जिला प्रयागराज उम्र लगभग 42 साल,लौट कर नहीं आई और अचानक गायब हो गई.परिजन मनें आसपास ढूंढा लेकिन नहीं मिली.जिसके बाद मांधाता थाने में पहुंचकर इस संबंध में शिकायत दर्ज कराई.थाने में शिकायत की गंभीरता को देखते हुए तत्काल गुमशुदगी दर्ज कर महिला की तलाश शुरू कर दी गई है. वहीं परिवार का इस घटना के बाद से रो-रो कर बुरा हाल है. उन्होंने देशभर के अखबारों में विज्ञापन दिए हैं और यह तक लोगों से अपील की है कि कहीं यह महिला दिखे तो कृपया सूचित करें.वहीं मन्धाता थाना प्रभारी अनोक सिंधिया ने बताया कि गुमशुदगी दर्ज करने के पश्चात, लगातार महिला की तलाश की जा रही है. सीसीटीवी फुटेज की मदद भी ली जा रही है. और साइबर की मदद से कोशिश की जा रही है कि जल्द महिला को ढूंढ निकाला जाए. इस घटना से प्रयागराज सहित खंडवा के ओंकारेश्वर में चर्चाओं का बाजार गर्म है. लोग चर्चा कर रहे हैं कि आखिर महिला अचानक कहां गायब हो गई.परिजनों ने खंडवा जिले की जनता से भी अपील की है कि कहीं अगर यह महिला उन्हें दिखाई दे तो नीचे दिए गए नंबर पर सूचित कर दें. 9793012832,,,9005267207