खंडवा – श्री ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग ने भक्तों की आस्था और सुविधा को ध्यान में रखते हुए आधुनिक तकनीक का उपयोग करते हुए एक नवीन एवं उपयोगी सेवा “ई-आराधना” का शुभारंभ किया है। एसडीएम पुनासा श्री शिवम प्रजापति ने बताया कि इस सेवा के माध्यम से अब भक्तगण देश-विदेश में कहीं से भी श्री ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग में पूजन बुक कर उसमें लाइव सम्मिलित हो सकते हैं एवं अपने घर बैठे प्रसाद प्राप्त कर सकते हैं।
ई-आराधना सेवा का लाभ लेने के लिए सबसे पहले श्री ओंकारेश्वर मंदिर ट्रस्ट की आधिकारिक वेबसाइट www.shriomkareshwar.org पर जाएं। होम पेज पर “ई-आराधना” सेक्शन मिलेगा। यहाँ “नो मोर” बटन पर क्लिक कर ई-आराधना पेज पर जाएं। सर्विसेस मेनू से भी इस पेज पर पहुँचा जा सकता है।
”ई-आराधना” पेज पर पूजन की प्रक्रिया और विभिन्न पूजन विकल्पों की जानकारी उपलब्ध है। अपनी इच्छा अनुसार किसी भी पूजन विकल्प का चयन कर सकते हैं। बुकिंग पेज पर जाकर संपर्क जानकारी दर्ज करें और अपनी सुविधा अनुसार टाइम स्लॉट चुनकर पूजन बुक करें। निर्धारित दिन और समय से पूर्व मंदिर प्रशासन द्वारा आपसे संपर्क किया जाएगा। आपको पूजन से जुड़ी आवश्यक जानकारी तथा वीडियो कॉल का लिंक भेजा जाएगा। निर्धारित समय पर आप वीडियो कॉल के माध्यम से पूजन में लाइव सम्मिलित होंगे। पंडितजी द्वारा आपकी गोत्र एवं अन्य विवरण लेकर संकल्प कराया जाएगा और मंदिर परिसर में विधिपूर्वक पूजन सम्पन्न होगा। इस दौरान आप श्री ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग के लाइव दर्शन भी कर सकेंगे। पूजन पूर्ण होने के पश्चात, आपके द्वारा दिए गए पते पर प्रसाद भेजा जाएगा।
एसडीएम श्री प्रजापति ने बताया कि “ई-आराधना” सेवा का उद्देश्य उन भक्तों को श्री ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग से जोड़े रखना है, जो किसी कारणवश मंदिर में स्वयं उपस्थित नहीं हो सकते। यह सेवा भक्ति और आस्था को नई तकनीक से जोड़ते हुए पुण्य लाभ प्राप्त करने का एक सशक्त माध्यम है। अधिक जानकारी एवं बुकिंग के लिए www.shriomkareshwar.org पर विजिट किया जा सकता है।