खंडवा के इस किसान के साथ खेत में हुए हादसे की खबर,सभी किसानों को देखना/पढ़ना चाहिए…
खंडवा जिले के जामनिया गांव के राम सिंह पिता तेर सिंह जो खेत में दवाई यानी कीटनाशक छिड़कने का काम कर रहे थे,प्यास लगने पर बिना हाथ धोएं,उन्होंने पानी पी लिया.इसके बाद उन्हें उल्टी होने लगी. तत्काल परिवार वाले,उन्हें खंडवा जिला अस्पताल लेकर पहुंचे. उन्हें डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया है,पोस्टमार्टम के बाद परिवार जिला अस्पताल प्रबंधन सौंपने की तैयारी कर रहा है.परिवार वालों ने क्या कहा व घटना किस तरीके से हुई, चलिए परिवार की पूरी बात आपको सुनाते हैं..नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर पूरी वीडियो खबर देख,जानकारी ले सकते हैं…