मध्यप्रदेश के खंडवा में लगातार नर्मदा लाइन फूटने से जल संकट शहर में बना हुआ है और यह जल संकट पिछले कई वर्षों से बना हुआ है हालांकि नगर निगम का यह कहना है की नई पाइपलाइन 10 से 15 दिन में शुरू हो जाएगी, इसके बाद खंडवा शहर का जल संकट लगभग खत्म हो जाएगा.पिछले 10 दिन में बार- बार नर्मदा लाइन फूट रही है और आज हरसुद रोड पर मछोन्डी रैयत के पास सुबह 5:00 बजे नर्मदा लाइन फूट गई,जिससे मौके पर तालाब बन गया.नगर निगम का कहना है कि जल्द लाइन को सुधार दिया जाएगा और जल व्यवस्था सुचारू रूप से शुरू हो जाएगी. हालांकि जनता पानी को लेकर परेशान है. पिछले कई क्षेत्र में लगातार पानी नहीं आने से भीषण जल संकट बना हुआ है और लोग आक्रोषित हैँ…. वीडियो खबर देखने के लिए निचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर अधिक जानकारी ले सकते हैँ…