मध्यप्रदेश के खंडवा सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल लगातार खंडवा लोकसभा क्षेत्र के लिए केंद्रीय मंत्री से जनता की मांग अनुरूप प्रस्ताव दे रहे हैं. लगातार वह खंडवा लोकसभा क्षेत्र में विकास कार्यों को भी गति दे रहे हैं.आज उन्होंने नई दिल्ली में केंद्रीय नागरिक उड्डीयन मंत्री राममोहन नायडू से भेंट कर संसदीय क्षेत्र के खंडवा में हवाई पट्टी का विस्तारीकरण/ नवीनीकरण एवं मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाने हेतु पत्र सौंपा व स्वीकृत प्रदान करने के लिए आग्रह किया !