रोल प्रेक्षक श्री जॉन किंग्सली ए.आर. ने ली राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों एवं निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों की बैठक
खण्डवा 27 नवंबर, 2024 – मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी म.प्र. भोपाल द्वारा खण्डवा जिले के लिए सचिव, नर्मदा घाटी विकास विभाग तथा संचालक (पुर्नवास) नर्मदा घाटी विकास प्राधिकरण भोपाल (अतिरिक्त प्रभार) तथा सचिव जल संसाधन विभाग (अतिरिक्त प्रभार) श्री जॉन किंग्सली ए.आर. को रोल प्रेक्षक नियुक्त किया गया है। रोल प्रेक्षक श्री जॉन किंग्सली ए.आर. ने बुधवार को कलेक्ट्रेक्ट सभाकक्ष में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों एवं निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार अर्हता तिथि 1 जनवरी 2025 के आधार पर फोटो निर्वाचक नामावली के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम एवं 6 जनवरी 2025 को होने वाली मतदात सूची के अंतिम प्रकाशन पर बैठक में चर्चा की।
बैठक में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अनूप कुमार सिंह ने प्रजेन्टेशन के माध्यम से मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2025 से संबंधित विभिन्न जानकारियों से सभी जन प्रतिनिधियों को अवगत कराया। उन्होंने कहा कि ऐसे नवीन मतदाता जिनकी आयु 18 वर्ष से अधिक है वह निर्वाचक नामावली में अपना नाम जुड़वा सकते है। उन्होंने बताया कि 28 नवम्बर तक मतदाताओं के नाम जोड़ने, हटाने, त्रृटि सुधार करने तथा दावा आपत्ती दर्ज कराई जा सकेगी। प्राप्त दावे-आपत्तियों का निराकरण 24 दिसम्बर 2024 तक किया जायेगा। कलेक्टर श्री सिंह ने बताया कि 1 जनवरी 2025 तक मतदाता सूची के डाटाबेस को अपडेट कर परिशिष्टों का मुद्रण किया जायेगा। इसके बाद 6 जनवरी 2025 को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन किया जायेगा।
बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. नागार्जुन बी. गौड़ा, अपर कलेक्टर श्री के.आर. बड़ोले, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आर.सी. खतेड़िया, सभी निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, निर्वाचन पर्यवेक्षक श्री प्रफ्फुल शुक्ला एवं राजनैतिक दलों के प्रतिनिधिगण मौजूद थे।
(फोटो संलग्न)
————
*भारत सरकार द्वारा किया गया ‘‘बाल विवाह मुक्त अभियान‘‘ का शुभारंभ*
*कार्यक्रम का सीधा प्रसारण खण्डवा जिले में देखा गया*
खण्डवा 27 नवम्बर, 2024 – जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास खण्डवा ने बताया कि बुधवार को भारत सरकार द्वारा वेबकॉस्ट के माध्यम से ‘‘बाल विवाह मुक्त अभियान’’ का शुभारंभ किया गया। इसके तहत लाईव वेबकॉस्ट के माध्यम से प्रसारण को खण्डवा जिले में जिला, विकासखण्ड एवं ग्राम स्तर तक जुड़कर देखा गया। इसके बाद बाल विवाह मुक्त भारत हेतु शपथ भी ग्रहण की गई। इसी क्रम में ‘‘हम होंगे कामयाब पखवाड़ा‘‘ अंतर्गत जेण्डर आधारित हिंसा की रोकथाम एवं बाल विवाह निषेध अधिनियम और इन कानूनों के उल्लंघन के कानूनी परिणामों पर जानकारी दी गई। कार्यक्रम में ग्राम स्तर पर आंगनवाड़ी कार्यकर्ताएं, सहायिकाएं, समूह के सदस्य, शौर्या दल के सदस्य एवं स्थानीय महिलाएं एवं पुरूष सम्मिलित हुए।
(फोटो संलग्न)
————
*1 दिसंबर को पुनासा में आयोजित होगा वृहद स्वास्थ्य शिविर*
*एस.डी.एम. पुनासा ने शिविर की तैयारियों के संबंध में ली बैठक*
खण्डवा 27 नवम्बर, 2024 – संभागायुक्त इंदौर संभाग के मार्गदर्शन एवं कलेक्टर श्री अनूप कुमार सिंह के निर्देशानुसार 1 दिसंबर को विकासखण्ड पुनासा के उत्कृष्ट स्कूल पुनासा में निःशुल्क वृहद् स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जायेगा। शिविर की तैयारियों के संबंध में बुधवार को जनपद पंचायत पुनासा के सभाकक्ष में अनुविभागीय अधिकारी पुनासा श्री शिवम प्रजापति ने सभी सचिव, आगंनवाड़ी सुपरवाइजर, स्वास्थ्य सुपरवाइजर, शिक्षा विभाग व अन्य विभाग के कर्मचारियों की बैठक ली।
बैठक में एसडीएम श्री प्रजापति ने स्वास्थ्य शिविर का मुनादी, नारे लेखन, माईकिंग, कचरा संग्रहण वाहन के माध्यम से व्यापक प्रचार प्रसार करने के निर्देश दिए। साथ ही कहा कि अधिक से अधिक मरीजों को शिविर के बारे में जानकारी दें और उन्हें शिविर में आकर स्वास्थ्य लाभ लेने के लिए जागरुक करें।
नोडल अधिकारी डॉ. रश्मि कौशल ने शिविर के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि शिविर में विभिन्न बीमारियों की स्वास्थ्य जांच, चिकित्सकीय परामर्श, अत्याधुनिक मशीनों से की जाएगी। इसमें इंदौर के निजी चिकित्सक एवं जिला अस्पताल व मेडिकल कॉलेज खंडवा के चिकित्सा विशेषज्ञों द्वारा सेवाएं दी जायेगी। शिविर में मरीजों को एक्स-रे, ई.सी.जी., सोनोग्राफी, पैथोलॉजी जांच, सिकल सेल जांच की सुविधा निःशुल्क उपलब्ध होगी व दवाईयों का भी निःशुल्क वितरण किया जायेगा। स्वास्थ्य सेवाओं के साथ-साथ दिव्यांगजनों के मेडिकल प्रमाण पत्र, सामाजिक न्याय विभाग की योजनाओं से लाभान्वित करने हेतु आवश्यक इंतजाम भी किये जायेंगे।
*शिविर स्थल का एस.डी.एम. श्री प्रजापति ने किया निरीक्षण*
अनुविभागीय अधिकारी पुनासा श्री शिवम प्रजापति ने शिविर स्थल का निरीक्षण कर सभी आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने पार्किंग व्यवस्था, स्टॉल व्यवस्था, अस्थाई शौचालय, पेयजल व्यवस्था जैसी मूलभूत व्यवस्था भी देखीं। उन्होंने कहा कि गर्भवती महिलाओं, शिशु एवं वरिष्ठ नागरिकों के लिए अलग-अलग पंजीयन काउंटर बनाए जाएं। सीएमओ को टेंट व्यवस्था, साउंड, बिजली तथा पानी की व्यवस्था करने के निर्देश दिए।
इस दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत पुनासा श्री अभिषेक त्रिवेदी, खण्ड चिकित्सा अधिकारी पुनासा डॉ. रामकृष्ण इंगला, डॉ. योगेश सोनी सहित विभिन्न अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे।
(फोटो संलग्न)
———-
*राष्ट्रीय मानव स्वास्थ्य व जलवायु परिवर्तन के संबंध में आशा सहयोगी को दिया प्रशिक्षण*
खण्डवा 27 नवम्बर, 2024 – राष्ट्रीय मानव स्वास्थ्य एवं जलवायु परिवर्तन कार्यक्रम के तहत् विकासखण्ड पुनासा व छैगांवमाखन की आशा सहयोगियों को बुधवार को सी.एम.एच.ओ. कार्यालय के सभाकक्ष में प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.ओ.पी.जुगतावत ने आशाओं के माध्यम से जनसमुदाय को जागरुक करने के लिए कहा। साथ ही उन्होंने कहा कि आगंनवाड़ी केन्द्रों, स्कूल व कॉलेजों में जलवायु परिवर्तन व पर्यावरण जागरुकता से संबंधित जानकारी दी जाये। इस दौरान जिला महामारी विशेषज्ञ डॉ. योगेश शर्मा ने प्रजेंटेशन के माध्यम से प्रशिक्षण दिया।
(फोटो संलग्न)
———–
*खण्डवा में खेलों एमपी यूथ-गेम्स 2024 का होगा शुभारंभ*
*5 से 12 दिसम्बर तक आयोजित होगा चयन ट्रायल*
खण्डवा 27 नवम्बर, 2024 – खेलों एमपी यूथ गेम्स 2024 का आयोजन खेल और युवा कल्याण विभाग द्वारा खेलों इण्डिया यूथ गेम्स की तर्ज पर विकासखण्ड, जिला, संभाग एवं राज्य स्तर पर होगा। प्रभारी अधिकारी जिला खेल और युवा कल्याण श्री आर.जी. बांगरिया ने बताया कि विकासखण्ड स्तर पर चयन ट्रायल 5 दिसम्बर से 12 दिसम्बर के मध्य किये जायेंगे। जिला स्तर पर प्रतियोगिता का आयोजन 13 से 15 दिसम्बर के मध्य किया जायेगा। जिले से चयनित खिलाड़ी संभाग स्तरीय प्रतियोगिता में भाग ले सकेंगे। ब्लॉक स्तर से ऑनलाइन एन्ट्री https://myyouthmp.in/khelomp/registration.php लिंक पर की जाना अनिवार्य है। साथ ही ऑफलाईन फार्म भी ब्लॉक समन्वयक के पास अनिवार्यतः जमा किया जाना होगा। प्रभारी अधिकारी जिला खेल और युवा कल्याण श्री बांगरिया ने बताया कि 19 वर्ष से कम आयु वर्ग के बालक-बालिका ( आयु 31 दिसम्बर 2024 की स्थिति में ) भाग ले सकेंगे। 19 खेलों कबड्डी, खो-खो, व्हॉलीबॉल, फुटबॉल, बॉस्केटबॉल, क्रिकेट, एथलेटिक्स, कुश्ती, मलखम्ब, बॉक्सिंग, हॉकी, जूडो, तैराकी, बेडमिंटन, वेटलिफ्टिंग, टेबल टेनिस, योगासन, टेनिस, शतरंज को सम्मिलित किया गया है, जिसका आयोजन जिला स्तर पर किया जायेगा। इसके अलावा 6 खेलों ताईक्वाण्डो, आर्चरी, शूटिंग, क्याकिंग कैनोईग, रोईंग, फैंसिंग का आयोजन सीधे राज्य स्तर पर किया जायेगा। उन्होंने बताया कि राज्य स्तर पर टीम एवं एकल खेल में पदक प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को प्रथम 31 हजार रूपये, द्वित्तीय 21 हजार रूपये, तृतीय व चतुर्थ को 11-11 हजार रूपये पुरस्कार राशि प्रदान की जायेगी। अधिक जानकारी के लिए युवा समन्वयक खण्डवा के मो.न. 8817525959, युवा समन्वयक पंधाना के मो.न. 9977640246, युवा समन्वयक पुनासा के मो.न. 9424050188, युवा समन्वयक हरसूद के मो.न. 7067784856, युवा समन्वयक छैःगांवमाखन के मो.न. 9752349905, युवा समन्वयक खालवा के मो.न. 8770154061 एवं खेल शिक्षक किल्लोद के मो.न. 7999436182 पर सम्पर्क कर सकते हैं।
———–
*लैंगिक उत्पीड़न के तहत वेबिनार का किया आयोजन*
खण्डवा 27 नवम्बर, 2024 – महिलाओं का कार्यस्थल पर लैंगिक उत्पीड़न (निवारण, प्रतिषेध एवं प्रतितोष) अधिनियम 2013 अंतर्गत वेबिनार का आयोजन मंगलवार को स्थानीय परिवाद समिति की अध्यक्ष्या मोना दफ्तरी की अध्यक्षता में कराया गया। कार्यशाला में महिलाओं के लिये किये जा रहे कार्याें के बारे में विस्तृत रूप से महिला एवं बाल विकास विभाग की पर्यवेक्षकों व परियोजना अधिकारियों को बताया गया। साथ ही जिले में प्रत्येक कार्यालय, संस्था, दुकान एवं बैंकों में जहाँ कर्मचारी कार्य करते है, वहां आंतरिक परिवाद समिति का अनिवार्य रूप से गठन करवाने हेतु निर्देशित किया गया, ताकि महिला कार्यस्थल पर होने वाली समस्याओं एवं उत्पीड़न के बारे में शिकायत कर सकें।
————
*जेंडर आधारित मुद्दों से निपटने के लिए आयोजित हुई कार्यशाला*
खण्डवा 27 नवम्बर, 2024 – जिला विधिक सहायता अधिकारी सुश्री अनुपमा मुजाल्दे की अध्यक्षता में मंगलवार को जेंडर संवेदनशीलता और जेंडर आधारित मुद्दों से निपटने हेतु आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं, बाल देखभाल संस्थान के कर्मचारियों वन स्टॉप सेंटर, शक्ति सदन, शौर्य दल और शक्ति निवास तथा उर्जा महिला डेस्क कर्मियों के लिए कार्यशाला का आयोजन कराया गया। कार्यशाला में जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री मुजाल्दे द्वारा अपने घर से ही लड़का व लडकी दोनों को ही समान मानने, समान रूप से शिक्षा का अधिकारी देने, एवं बेटा व बेटी को समान रूप से शिक्षा देने के साथ ही सभी कार्य सिखाने की शुरूआत करने हेतु कहा गया। उन्होंने कहा कि हम पहले घर में बदलाव लाये फिर आस-पड़ोस, फिर मोहल्ले फिर समाज में बदलाव ला पायेंगे।
—————–