मध्यप्रदेश के खंडवा जिले के मोघट थाना क्षेत्र के परदेशीपुरा की रहने वाली तीन बच्चों की मां मुंदवाड़ा गांव के रहने वाले तीन बच्चों के बाप के साथ घर से फरार हो गई.बताया जा रहा है दोनों के बीच लंबे समय से प्रेम संबंध था और दोनों इस बात की फिराक में थे कि कब मौका पाकर प्रेम संबंधों को और आगे बढ़ाया जा सके और इकट्ठे रहा जा सके.मौका मिलते ही दोनों फरार भी हो गए परंतु दोनों पकड़ा भी गए.दोनों को मोघट थाने की टीम को सौंप दिया गया.जैसे ही परिजनों को इस संबंध में पता लगा कि दोनों को पकड़ लिया गया है,थाने में दोनों के परिजनों की भीड़ लग गई.थाना प्रभारी एवं उनकी टीम को भीड़ को काबू करने के लिए मशक्कत करनी पड़ी.भीड़ को रवाना कर दिया गया है.दोनों के परिजन फिलहाल थाने में मौजूद है .इस मामले में महिला और पुरुष के परिजन दोनों पर अपनी नाराजगी व्यक्त कर रहे हैं.मौके पर खड़े कुछ लोगों ने तो यहां तक के कह डाला कि ऐसा क्या आशिकी का भूत चढ़ा हुआ है कि तीन-तीन बच्चे होने के बाद भी, उनकी परवाह किए बगैर दोनों भाग गए.खंडवा जिले में यह कहानी जैसे-जैसे लोगों को पता लग रही है चर्चा का विषय बनती चली जा रही है. फिलहाल इस मामले में थाने की टीम दोनों पक्षों की बात सुनकर,मामले के पटाक्षेप में जुटी हुई है.
आज का कलयुग हे
कब किसको धोका मिल जाए
कोई नही जानता