खंडवा की पंधाना विधायिका छाया मौरे ने विधानसभा में किन अधिकारियों पर, कब होगी कार्रवाही क़ो लेकर मंत्री से पूछा प्रश्न…
खंडवा की पंधाना विधायक छाया मौर्य ने विधानसभा में कई विषयों को लेकर प्रश्न पूछे जिसमें प्रमुख प्रश्न प्याज़ की मंडी को उनके विधानसभा क्षेत्र की छे गांव माखन मंडी क़ो लेकर पुछा. इसके अलावा एक जिला एक उत्पाद के तहत भी प्रश्न पूछा गया किन-किन विषयों को लेकर उन्होंने मंत्री से प्रश्न पूछा एवं मंत्री से मांग की पढ़े पूरी खबर….
क्या किसान कल्याण एवं कृषि विकास मंत्री महोदय यह बताने की कृपा करेंगे कि :-
माननीय कृषि मंत्री जी यह बताने कि कृपा करेंगे कि – (क) खण्डवा जिले में एक जिला एक उत्पाद में शामिल प्याज की फसल पंधाना विधानसभा में भारी मात्रा में होती है, हमारे क्षेत्र में प्याज भंडारण गृह निर्माण योजना से किसानों को लाभ पहुँचाने की क्या कार्य योजना है ?
(ख) आदिवासी बाहुल्य विधानसभा क्षेत्र में प्याज प्रोसेसिंग कर उत्पाद बनाने के उद्योग लगाने की कोई कार्य योजना है क्या?
(ग) छैगांव माखन स्थित उप मण्डी में प्याज की खरीदी बिक्री कब से चालु करेंगे??
प्रश्न क्रमांक : 1771 (तारांकित) दिनांक : 08/07/2024
विभाग का नाम : किसान कल्याण एवं कृषि विकास
विषय : कृषि उपज उप मंण्डी छैगावमाखन में खरीदी बिक्री प्रारंभ ।
श्रीमती छाया गोविन्द मोरे : क्या किसान कल्याण मंत्री महोदय यह बताने की कृपा करेंगे कि (क) प्रश्नकर्ता के विधानसभा क्षेत्र पंधाना अन्तर्गत कृषि उप मंडी छैगांवमाखन वर्ष 2014-15 में लगभग 03 करोड़ से अधिक लागत से 10 एकड़ में नेशनल हाईवे पर बनी हुई है, लेकिन उक्त मंडी आज दिनाक तक उपजो की खरीदी बिक्री से वंचित हैं क्यू? खरीदी बिक्री की प्रक्रिया कब तक प्रारंभहोगी? (ख) उक्त मंडी क्षेत्र में प्याज, अरबी, टमाटर मिर्ची व अन्य सब्जियों का अधिक मात्रा में उत्पाद होता है। तथा अन्य राज्यों में भी विक्रय के लिये जाता हैं। क्या इसे सब्जी मंडी के रूप में भी परिवर्तित किया जाना उचित होगा ? यदि हां तो कब तक ? (ग) विगत 10 वर्षों से मंडी अप्रारंभ रहने के कारण क्या है? क्या इसके लिए दोषी अधिकारी कर्मचारीयो पर कार्यवाही होगी? अगर हाँ तो कब तक?
मेरे विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 178 पंधाना (अजजा) में अत्यधिक मात्रा में प्याज उत्पादक क्षेत्र है, जहाँ हजारों किसान रवी में 2100 हेक्टर में एवं खरीफ में 3800 हेक्टर में प्याज की फसल लेते हैं, लेकिन इस अनुपात में प्याज के भंडारण केन्द्रों का लक्ष्य कम है।
अतः अनुरोध है कि जिन जिलों में प्याज की खेती नहीं होती उन जिलों में जो प्याज का भंडारण केंद्र का लक्ष्य दिया जाता है उन क्षेत्रों में कटौती कर मेरे विधानसभा क्षेत्र में देने का कष्ट करें। ताकि मेरे विधानसभा क्षेत्र में अधिक से अधिक किसान प्याज भंडारण केंद्र योजना का लाभ उठा सके ।
विदित हो कि मेरे विधानसभा क्षेत्र पंधाना मे राष्ट्रीय राजमार्ग पर छैगांवमाखन में स्थित कृषि उपज मण्डी जिसका कि निर्माण विगत 10 वर्ष पूर्व सन 2014-15 में लगभग 3 करोड़ लागत मूल्य से 10 एकड़ भूमि पर निर्माण किया गया है।
उक्त कृषि उपज मण्डी मे आज दिन तक कभी भी उपज की खरीद-बिकी नहीं हुई है, जिससे क्षेत्र के किसानों को लम्बी दूरी तय कर खण्डवा कृषि उपज मण्डी तक अपनी फसलों को बेचने जाना पड़ता है, जिससे उनके लागत मूल्य में और भी इजाफा हो जाता है।
अतः आपसे विन्रम निवेदन है कि छैगांवमाखन विकासखण्ड के 60 गांवों सहित आसपास के लगभग 100 गांवो के किसानों के हित में उक्त मण्डी मे अनाज फसलों सहित क्षेत्र की मुख्य फसलें प्याज, मिर्ची, टमाटर और अरबी की खरीदी बिकी हेतु उक्त कृषि मण्डी में पर्याप्त व्यवस्थाएँ करवाकर सुचारू रूप से संचालन करवाने की कृपा करें।