कार्य विस्तार और दृढिकरण और दायित्व प्रभार हैतु कार्यशाला विश्वमांग्ल्य सभा
*
विश्वमांगल्य सभा के कार्य का नित्य स्वरुप याने सदाचार सेवा ,संस्कार के माध्यम से हर घर की स्त्री मे *देव-देश-धर्म* की ज्योत निरंतर जलती रहे,यही विश्वमांगल्य सभा का मुख्य उद्देश्य है,ताकि हमारी नयी पीढ़ी में भी इन्हीं विचारों का बीज बोया जा सके |
*इसी हेतू एक वृहत कार्यशाला का आयोजन खंडवा मे हुआ जिसमे मुख्य अतिथि सुश्री पुजा पाठक जी थी और अध्यक्षता सुमति शिरोडकर प्रांत सचिव ने कि कार्यक्रम कि संयोजिका ममता बोरसे जी ने स्वागत उद्बोधन किया, अणिमा उबेजा जी, सचिव स्वप्निल जैैन मोनिका शर्मा, कोषाध्यक्ष संगिता सोनवाने बाल प्रमुख नमिता काले मंजु यादव सुनिता जोशी, सोनल पाटिदार छाया, पाराशर मंगला चौरे,रीना गुप्ता प्रतिमा अरोरा, आरती चौहान,पार्षद आनंद नगर रानी वर्मा, रत्ना राठौर रिंकु, मोना, अनिता सिंग प्राची टुटेजा अर्चना तिवारी संध्या पांडे किरण दुबे चारु टुटेजा आरती जैन सहित खंडवा कि मातृशक्ति उपस्थित रही संचालन सदाचार सभा संयोजिका सीमा भावसार ने किया और आभार उपाध्यक्ष दिप्ती ओझा ने किया