खंडवा – कोतवाली थाने में,श्रीमाली हॉस्पिटल के डॉक्टर अभिषेक श्रीमाली पर 106 BNS के तहत अपराध दर्ज किया गया है.इलाज में लापरवाही के चलते हुई मौत पर यह अपराध दर्ज किया गया है.24 जुलाई 2024 को 11 साल के समर्थ पिता सुधीर रघुवंशी निवासी गगन कॉलोनी,सर्वोदय कॉलोनी के पास,खंडवा की मौत हो गई थी. इसके पश्चात परिजनों ने इस मामले को लेकर कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज कराई थी.कोतवाली थाने में सब इंस्पेक्टर संतोष साँवले द्वारा इस मामले की जांच के बाद, प्रथम दृष्टया मामला संज्ञेय पाए जाने पर श्रीमाली हॉस्पिटल के डॉक्टर श्रीमाली पर अपराध दर्ज किया गया है… विडिओ खबर…
कोतवाली थाने के सब इंस्पेक्टर संतोष सांवले ने बताया कि 11 साल के समर्थ रघुवंशी की मौत के बाद परिजनों ने डॉक्टर अभिषेक श्रीमाली,संचालक श्रीमाली हॉस्पिटल पर इलाज में लापरवाही आरोप लगाए थे. इसके पश्चात इस मामले की जांच की गई थी.परिजनों के कथन लिए जाने के पश्चात एवं मामले की बारीकी से जांच किए जाने पर प्रथम दृष्टया इलाज में लापरवाही की बात सामने आई है.BNS की संबंधित धारा में अपराध दर्ज किया गया है.आगे की वैधानिक कार्रवाई की जाएगी.